गम्हरिया: सरायकेला जिले में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार को टाटा- कांड्रा मार्ग पर आदित्यपुर थाना अंतर्गत लाल बिल्डिंग के समीप हुए हादसे में पास सड़क पार कर रहा एक सब्जी विक्रेता अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आ गया, जिसे स्थानीय लोगों ने एमजीएम अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान गम्हरिया केपीएस स्कूल के पास रहने वाले गुरूचरण महतो (76) के रूप में हुई है. गुरुचरण महतो का बेटा मनोरंजन महतो ने बताया कि उनके पिता गम्हरिया के लाल बिल्डिंग मेन रोड के किराने फुटपाथ पर सब्जी बेचने का काम करते थे. शुक्रवार की सुबह 5 बजे वे सब्जी लेकर बेचने के लिये गये हुये थे. इस बीच वे सड़क को उसपार चाय पीने के लिये गये हुये थे. चाय पीकर वे सब्जी दुकान की तरफ लौटने के लिये सड़क को पार कर रहे थे. इस बीच ही आदित्यपुर से सरायकेला की तरफ रफ्तार में जा रहे ट्रक ने उन्हें रौंद दिया. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.