गम्हरिया : सरायकेला जिले के गम्हरिया प्रखंड के सालडीह निवासी अरुणोदय क्लब के खो-खो खिलाड़ी माइकल मार्डी एवं शंकरपुर निवासी रीना बास्के का खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया ने झारखंड स्टेट से खो-खो खिलाड़ी के रूप में चयन किया है. इसको लेकर जिला खो-खो संघ के महासचिव अखिलेश्वर प्रसाद, अध्यक्ष रणवीर सिंह, सह सचिव अरविंद कुमार, कोच सुरेश नारायण चौधरी, कुश्ती संघ के अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, झारखंड स्टेट खो-खो संघ के पदाधिकारी एवं समस्त खिलाड़ियों ने बधाई दी है. उन्होंने कहा कि यह जिले के साथ ही राज्य के लिए भी गौरव की बात है.