गम्हरिया: शुक्रवार को सरायकेला जिले के गम्हरिया अंचल के नए अंचलाधिकारी के रूप में गिरेन्द्र टूटी ने पदभार ग्रहण कर लिया है. उन्होंने निवर्तमान सीओ मनोज कुमार से पदभार ग्रहण किया. इससे पूर्व निवर्तमान सीओ मनोज कुमार ने नाएं सीओ गिरेन्द्र टूटी का गुलदस्ता देकर स्वागत किया और उन्हें अंचल के कार्यों से अवगत कराया. (नीचे भी पढ़े)
सीओ गिरेन्द्र टूटी ने उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों को आगे ले जाने का भरोसा दिलाया. साथ ही सभी कर्मियों से सहयोग की अपील की. इस मौके पर सीआई मनोज कुमार, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष छायाकांत गोराई, कर्मचारी गदाधर गोप, राजेश्वर पंडित संदीप कुमार, बड़ा बाबू अशोक कुमार आदि मौजूद रहे.