घाटशिला विधायक लक्ष्मण टुडू की हालत खतरे से बाहर, बाइक सवार को बचाने में नामकुम के पास दुर्घटनाग्रस्त हुई थी स्कार्पियो, मेडिका अस्पताल में चल रहा इलाज

राशिफल

विधायक लक्ष्मण टुडू की दुर्घटनाग्रस्त स्कार्पियो.

रांची : घाटशिला के विधायक लक्ष्मण टुडू एक सड़क हादसे में घायल हो गये है. उनकी स्कार्पियो नामकुम थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के पास उस वक्त दुर्घटनाग्रस्त हो गयी, जब वे भाजपा विधायक दल की बैठक में हिस्सा लेने के लिए रांची जा रहे थे. रांची जाने के लिए लक्ष्मण टुडू सुबह करीब साढ़े दस बजे अपनी स्कार्पियो संख्या जेएच 01बीआर-8383 पर सवार होकर कदमा (जमशेदपुर) स्थित अपने आवास से निकले. रांची जाने के दौरान नामकुम के पास दोपहर करीब पौने एक बजे रामपुर गांव के पास से एक मोटर साइकिल लेकर युवक निकला और तेजी से रोड पार करने लगा. चालक ने युवक को बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन वह भी दुर्घटनाग्रस्त हो गया. बचाने के दौरान चालक ने सड़क के पास ही स्थित एक दुकान में ठोकर मार दी, जिससे विधायक लक्ष्मण टुडू खुद घायल हो गये. उनके सिर पर चोट लगी है.

घटनास्थल पर लहुलुहान विधायक लक्ष्मण टुडू.

उनको तत्काल रांची के मेडिका अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका सिटी स्कैन किया गया. उनको ज्यादा चोटें नहीं आयी है. विधायक लक्ष्मण टुडू के साथ उस वक्त तीन बॉडीगार्ड और एक ड्राइवर थे. किसी तरह विधायक दूसरी गाड़ी से नामकुम से रांची तक पहुंचे, जहां उनका इलाज किया गया. उनकी गाड़ी से घायल युवक को भी हल्की चोटें आयी है, जिसका स्थानीय अस्पताल में ही इलाज कराया गया. चिकित्सकों के मुताबिक, उनकी हालत खतरे से बाहर है. सिर में चोटें आयी है. सिटी स्कैन किया गया है, जिसमें गंभीर चोट लगने की बात से चिकित्सकों ने इनकार किया है.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!