Giridih blood donation : गिरिडीह शिवम नर्सिंग होम में लगाया गया वृहत पैमाने पर रक्तदान शिविर बड़ी संख्या में लोगों ने किया रक्तदान

राशिफल

गिरिडीह : गिरिडीह स्थित शिवम नर्सिंग होम में शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ. गिरिडीह रेडक्रॉस के सहयोग से आयोजित इस एक दिवसीय शिविर में 50 लोगों ने रक्तदान किया. इस बाबत शिवम नर्सिंग होम की चेयरमैन डॉ इंद्रा सिंह ने बताया कि रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन मदन विश्वकर्मा के अनुरोध पर इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. (नीचे भी पढ़ें)

उन्होंने बताया कि यह तीसरा वर्ष है जब नर्सिंग होम में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है. वहीं रेड क्रॉस सोसायटी गिरिडीह के चेयरमैन मदन विश्वकर्मा ने शिवम नर्सिंग होम की डायरेक्टर डॉ इंदिरा सिंह, डॉ एसके सिंह, डॉ साकेत कुमार, डॉ स्मिता सिंह का रक्तदान शिविर के आयोजन में अहम भूमिका निभाने के लिए आभार जताया. शिविर को सफल बनाने में डॉ साकेत कुमार, डॉ स्मिता सिंह, ड्रग एंड केमिस्ट एसोसिएशन के सचिव सुजीत कपिसवे, रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन मदन विश्वकर्मा, वाइस चेयरमैन तारक नाथ देव, सरदार चरणजीत सिंह सलूजा, रमेश कुमार यादव सहित अन्य चिकित्सा कर्मियों का सहयोग रहा.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!