
जमशेदपुर:जमशेदपुर के बर्मामाइंस थाना अंतर्गत मुस्लिम बस्ती निवासी मुन्नी परवीन ने बुधवार सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया. घटना की जानकारी परिजनों को मिलने पर उन्होंने तत्काल उसे फंदे से उतारा और इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लेकर पहुंचे. एमजीएम अस्पताल में मुन्नी की स्थिति गंभीर बनी हुई है. परिजनों ने बताया कि बुधवार की सुबह वह किसी से फोन पर बात कर रही थी. इसी बीच अचानक वह कमरे में गई और फंदे से झूल गई थी. जब घर वालों ने उसे देखा तो उसे फंदे से उतारकर इलाज के लिए पहुंचाया. उसने आत्महत्या का प्रयास क्यों किया ये परिजन नही बता पा रहे है.
[metaslider id=15963 cssclass=””]