गुड़ाबांधा : गुड़ाबांदा प्रखंड के नाइकशोल गांव में एक सामुदायिक भवन के उद्घाटन समारोह में जब बहरागोड़ा के विधायक कुणाल षड़ंगी पहुंचे, तो वहां उनकी मुलाकात दिव्यांग भादो मुर्मू और गुरबा मार्डी से हुई. दोनों ही दिव्यांगों के पास एक वैशाखी भी नहीं थी. दोनों डंडा के सहारे वहां पहुंचे थे .दोनों चलने-फिरने में असमर्थ थे. विधायक ने दोनों को जब विधायक ने वैशाखी भेंट की, तो उनके चेहरे खुशी से खिल उठे. विधायक ने इस खुशी के अवसर पर उनका मुंह भी मीठा करवाया. विधायक को ऐसा करते देख लोगों ने सराहना की.