har-har-mahadev-seva-कड़ाके की ठंड में राहत पहुंचा रहे काले कंबलवाले, जमशेदपुर के हर जरूरतमंदों तक पहुंचने का संकल्प

राशिफल

जमशेदपुर : शीतलहरी में जमशेदपुर के कमजोर वर्ग के बेहद जरूरतमंद लोगों के बीच हरहर महादेव सेवा संघ की ओर से निरंतर कंबल वितरण किया जा रहा है. सोमवार को इसी सिलसिले में संघ की और से निर्मल नगर (सोनारी), गांधी आश्रम (बर्मामाइंस), विनोबा भावे आश्रम (बर्मामाइंस), ग्वाला बस्ती (नीलडीह), जोन नंबर 9 (बिरसानगर) एवं मोहरदा बस्ती (बारीडीह) आदि बस्ती क्षेत्रों में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया गया. इस मौके पर संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले ने बताया कि गरीबों एवं असहायों को मदद एवं सहयोग प्रदान करना सबसे बड़ा धर्म है. उन्होंने आगे कहा कि मानवता के नाते जरूरतमंदों की सेवा में प्रत्येक व्यक्ति को अपने कर्तव्य का पालन करने में कोई कसर छोड़ना नहीं चाहिये. यथा सम्भव सहयोग प्रदान करना अपना धर्म है. श्री काले ने कहा कि संघ की टीम कोविड का ध्यान रखते हुए ही ज़्यादा स्थानों में परन्तु सीमित संख्या में भी सेवा कार्य कर रहे है. उन्होंने टीम को हृदय से धन्यवाद दिया. इन सेवा कार्यों को सफल बनाने में स्थानीय कमेटी सोनारी से बिनोद उमंग, दुखु मच्छुआ, बर्मामाइंस से राजकुमार सिंह, अशोक राय, रंजीत कुमार, विनय प्रताप, बबलू मिश्रा, संदीप गिरी, ग्वाला बस्ती से हरजीत कौर, मनीष, राजू बहादुर, बंटी, करीम, विक्की, बिरसानगर से बबलू तिवारी, रोहित, सोनू मिश्रा, आदित्य एवं मोहरदा से बबलू गोप, आलेख गोप, अश्विनी गोप, सरोज गोप साथ ही हरहर महादेव सेवा संघ से जूगुन पांडेय, महेश मिश्रा, प्रिंस सिंह, विभाष मजुमदार, टोनी सिंह, घनश्याम भिरभरिया, विक्की तारवे, मोहन दास, रामा राव, अनूज मिश्रा सहित अन्य सदस्यों का अहम योगदान रहा.

[metaslider id=15963 cssclass=””]
spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!