खबरJharkhand-Congress-महंगाई पर कांग्रेस का हमला, प्रधानमंत्री जी, उज्ज्वला तो दे दी, मंहगाई...
spot_img

Jharkhand-Congress-महंगाई पर कांग्रेस का हमला, प्रधानमंत्री जी, उज्ज्वला तो दे दी, मंहगाई में सिलिंडर कहां से भराये

राशिफल

रांची: 9 अगस्त से 14 अगस्त तक सफल रुप से गौरव यात्रा के बाद अब देश में लगातार बढ़ रही महंगाई के विरोध में प्रदेश कांग्रेस 17 से 23 अगस्त तक प्रदेश के सभी जिलों और विधानसभा क्षेत्रों में महंगाई के विरोध में आंदोलन चलायेगी. मंहगाई के विरोध में होने वाले प्रदर्शन की रुपरेखा प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने तैयार कर ली है. प्रदेश कांग्रेस 17 अगस्त बुधवार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी उज्ज्वला योजना को लेकर भी जम कर हमला बोला. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी आपने मां और महंगाई को लेकर बता करते हुए कहा था कि चूल्हे के आग से निकलने वाले धुंए के कारण मां का चेहरा काला हो जाता है इसलिए तो उज्ज्वला योजना लाया गया और गैस चूल्हा व सिलिंडर दिया गया. लेकिन अब मंहगाई इतनी बढ़ गई है कि उन सिलिंडर को भराने की समस्या उन माताओं के सामने आ गई है . 450 रु में भरने वाला सिलिंडर अब 1000 रु. का हो गया है. राजेश ठाकुर ने कहा कि भाजपा की विफल आर्थिक नीतियों के कारण देश में महंगाई रिकॉर्ड स्तर पर है. बीते 14 सालों में महंगाई दर दोहरे अंकों में है, बच्चों के दूध और शार्पनर से लेकर हॉस्पिटल बेड एवं श्मशान घाट के निर्माण पर भी जीएसटी लगा दिया है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2021-22 के दौरान केंद्र सरकार ने पेट्रोल की कीमतों में 78 बार औऱ डीजल के दामों में 76 बार बढ़ोत्तरी हुई है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी आगामी 28 अगस्त को नयी दिल्ली के रामलीला मैदान में महंगाई विरोधी कार्यक्रम करने जा रही है, जिसमें झारखंड कांग्रेस के नेता भी सक्रियता से भाग लेंगे.
कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने एक नहीं दो बार सत्ता में आने के लिए महंगाई खत्म करने का वादा किया था. लेकिन मोदी सरकार की नीतियों के कारण आज महंगाई चरम पर है. भाजपा का कोई भी नेता इस पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं. प्रधानमंत्री लाल किला से तिरंगा झंडा फहराते हैं, लेकिन देश के माध्यम से जानकारी को झेल रही है उस पर कुछ काम है नहीं बोलते. एक तरफ जनता से भरपूर टैक्स वसूला जा रहा है वहीं दूसरी तरफ लोगों को मिलने वाली सुविधाएं खत्म की जा रही हैं. गैस पर मिलनेवाली सब्सिडी दो साल पहले ही खत्म कर दी गयी. हाल ही में सरकार ने सीनियर सिटीजन को ट्रेन टिकट में मिलनेवाली छूट भी खत्म कर दी. इस सरकार के शासन का तरीका अंग्रेजों से मिलता-जुलता है. इन्हें जनता की समस्याओं से कोई मतलब नहीं है. ये सिर्फ जनता को लूटने और अपना खजाना भरने में लगे हैं. मोदी राज में एक तरफ लोग महंगाई की मार से त्रस्त हैं दूसरी तरफ बेरोजगारी का दंश झेलने को मजबूर हैं. अब तो दूध, दही, आटा, दही, पनीर जैसी रोजमर्रा काम में आने वाली आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी लगा दी गई है. जिससे रसोई पर मार पड़ेगी साथ ही लोगों का बजट भी गड़बड़ा जाएगा.
इस माह के अंत तक प्रदेश कांग्रेस की नयी कमेटी का गठन कर लेने की बात राजेश ठाकुर ने कही. उन्होंने कहा कि आलाकमान की ओर से सारी आवश्यक प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली गयी है. अनुशासन समिति का गठन भी इसी प्रक्रिया का एक हिस्सा है.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading