tata steel case hearing in high court – झारखंड हाईकोर्ट में हुई टाटा स्टील के जमीन अधिग्रहण के मामले में हुई सुनवाई, कोर्ट ने जारी किया नोटिस

राशिफल

रांची: पश्चिम सिंहभूम के नोवामुंडी इलाके के ग्रामीणों की ओर से दायर रिट याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. मामले में हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति राजेश शंकर की कोर्ट ने टिस्को को नोटिस जारी कर जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया. साथ ही मामले में कोर्ट ने राज्य सरकार को 3 सप्ताह में जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है. अगली सुनवाई 3 सप्ताह के बाद होगी. प्रार्थी की ओर से अधिवक्ता नवीन कुमार ने पैरवी की.(नीचे भी पढ़े)

सुनवाई में प्रार्थी की ओर से बताया गया नोवामुंडी में बिना भूमि अधिग्रहण के पहले तो जैतगढ़-नोवामुंडी सड़क बना दिया गया. उसके बाद सड़क के किनारे बिना जमीन अधिग्रहण के टिस्को के माइंस के लिए पाइप लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है. पाइप लाइन बिछाने के लिए राज्य सरकार ने स्वीकृति दी है. ग्रामीणों ने टिस्को के द्वारा सड़क के किनारे पाइप लाइन बिछाने को हाईकोर्ट में चुनौती दी है.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!