जमशेदपुर : पश्चिम सिंहभूम जिले के चाईबासा स्थित रूंगटा संस प्राइवेट लिमिटेड के सौजन्य एवं आयकर विभाग की सहभागिता से क्रिसमस के दिन सदर प्रखण्ड चाईबासा अन्तर्गत कुर्सी प॓चायत के ग्राम डोंकासाई और पूर्णिया के असहाय निर्धन, वृद्ध और विधवाओं के बीच आयकर अधिकारी संजय कुमार पूर्ति के हाथों कंबल वितरित किया गया. इस मौके पर गांव के गणमान्य सदस्य उपस्थित थे. इस आयोजन को सफल बनाने में ग्रमीण लव किशोर राऊत, लखिनद्र महाराणा, कितु पूर्ति, किसान मित्र अलोवती राऊत और पंचायत समिति सदस्य पेलोंग देवगम का अहम योगदान रहा. इस मौके पर गांव के बुद्धिजीवी लव किशोर राऊत ने मेसर्स रूंगटा संस प्राइवेट लिमिटेड का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह गरीब और असहाय लोगों के बीच परोपकारी औऱ सराहनीय कदम है.
[metaslider id=15963 cssclass=””]