

चाईबासा: कोल्हान का सेरेंगसिया शहीद स्मारक को प्रसिद्ध पर्यटन स्थल का रूप देने की तैयारी शुरू हो गई. इस ऐतिहासिक स्थल को इस तरह भव्य ट्रेडिशनल लुक दिया जाएगा कि लोग वहां पर्यटन को खींचें चले आएंगे.चाईबासा के विधायक दीपक बिरुवा के साथ उपविकास आयुक्त संदीप बक्शी, लघु सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता जेपी सिंह, आर्किटेक्ट विशेषज्ञ प्रेम कुमार, एई राजू मार्डी, जेई अमित कुमार, जेई प्रसाद पति समेत शहीद स्मारक समिति के अध्यक्ष देवेंद्र नाथ लागुरी, लेबेया लागुरी, बामाचरण कुंकल, सिदम लागुरी, शिवा लागुरी आदि शामिल थे.
शहीद स्मारक को विस्तार देने के साथ ट्रेडिशनल लुक दिया जाएगा.


शहीदों की गाथा को मूर्त रूप देने के साथ जीवन वृत को प्रदर्शित किया जाएगा. शहीद स्मारक को इंटीरियर डेकोरेशन के साथ भव्य और आकर्षक बनाया जाएगा.सेरेंगसिया का वह ऐतिहासिक गड्ढा, जहां वीर लड़ाकों ने अंग्रेजों को अपने जाल में फंसाया था. उस गड्ढे का जीर्णोद्धार कर उस ऐतिहासिक लड़ाई को दर्शाया जाएगा. इसके अलावा शहीद स्मारक के दूसरी ओर म्जूजियम, शहीद पोटो हो, नारा हो, पुंडुवा हो आदि शहीदों की जीवन गाथा की ट्रेडिशनल लुक दर्शाया जाएगा. वहीं चेंजिंग रूम, ट्रेडिशनल रेस्टोरेंट, गेस्ट हाउस, वाटर फाउंटेन के अलावा वाच टावर भी बनाया जाएगा.विधायक दीपक बिरुवा ने कहा कि सेरेंगसिया शहीद स्थल को पर्यटन स्थल बनाने की कवायद है. ताकि लोग इस ऐतिहासिक स्थल और वीर शहीदों की जीवन गाथा से रूबरू हो सके. इसके लिए विशेषज्ञ टीम के साथ सेरेंगसिया शहीद स्मारक का निरीक्षण किया गया. इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जाएगा. जल्द ही इसका डीपीआर तैयार किया जाएगा.