iit jee main result – आइआइटी जेइइ का निकला रिजल्ट, ये है देश के 20 टॉपर, ये दो लोगों ने जमशेदपुर में लाया बेहतर अंक, जानें

राशिफल

नयी दिल्ली/रांची/जमशेदपुर : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से ज्वाइंट प्रवेश परीक्षा (जेइइ मेन) का रिजल्ट जारी कर दिया है. छात्र अपना रिजल्ट अधिकारिक वेबसाइट पर चेक क रसकते है. पहले चरण में जेइइ मेन 2023 पेपर 1 के लिए 8.6 लाख छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें 6 लाख छात्र जबकि 2.6 लाख छात्राओं ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था. इसमें से 20 छात्र ऐसे है, जिनको 100 परसेंटाइल हासिल हुआ है, जिसमें अभिजीत मजेती, अमोग जलान, अपूर्व समाटता, आशिक स्टेनी, बिकीना अभिनव चौधरी, देशांक प्रताप सिंह, ध्रुव संजय जैन, अनेश हेमेंद्र शिंदे, वेंकट युगेश, गुलशन कुमार, गुथिकोंडा अभिराम, कौशल विजयवर्गीय, कृष गुप्ता, मयंक सोनी, एनके विश्वजीत, निपुण गोयल, ऋषि कालरा, सोहम दास, सुथार हर्षुल संजय भाई और वाविलाला चिदविलास रेड्डी शामिल है. जमशेदपुर के रिजल्ट के अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, आरित्रा कोले को सबसे अधिक अंक मिला है. वहीं, सुमित कुमार नामक छात्र दूसरे नंबर पर रहा है. वैसे अबतक पूरा डिटेल आना बाकि है.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!