देवघर: देवघर में 24 मई को होने वाले तीसरे चरण के मतदान के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट समेत मतदान कर्मियों का सोमवार को रवाना किया गया. कुमैठा स्टेडियम में डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने सेक्टर मजिस्ट्रेट को राज्य निर्वाचन चुनाव आयोग के आदेशों के बारे में पूरी जानकारी दी. बताया कि पूरी तरह से चुनाव पारदर्शी हो इसके लिए सभी कर्मियों को सही तालमेल के साथ काम करना है. चुनाव के दौरान किसी तरह का कोई अवैध काम नहीं होना चाहिए. चुनाव से पहले कर्मी सभी बूथों का निरीक्षण करें. ससमय पर चुनाव कराए इसका भी ध्यान रखना जरुरी है.(नीचे भी पढे)
साथ ही चुनाव संपन्न होने के बाद मतपेटियों को समय पर स्ट्रांग पहुंच जाए इसकी व्यवस्था की जानी चाहिए. सुबह मतदान समय पर शुरु कराने के लिए सभी जरुरी चीजें उपलब्ध करा ली जाए. डीसी ने कहा कि तीसरे चरण में 778 ग्राम पंचायत सदस्य, 61मुखिया, 78 पंचायत समिति सदस्य व 9 जिला परिषद सदस्य के लिए चुनाव होना है. इसमें 273613 मतदाता अपने मतो का इस्तेमाल करेंगे. डीसी ने कहा कि निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान कराने की पूरी तैयारी कर ली है. डीसी के साथ एसपी सुभाष चंद्र जाट भी मौजूद थे. उन्होंने कहा कि पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गयी है.