जमशेदपुर:आजादनगर थाना इलाके के जवाहरनगर रोड नंबर 15 नेचर पार्क के पीछे पोल्ट्री फार्म के पास खड़े ऑटो से असगर अली की लाश बरामद होने के मामले में पुलिस दो युवकों की तलाश कर रही है. ये दोनों युवक बाइक में असगर के शव को बीच में बैठाकर आजादनगर पहुंचे थे और यहां ऑटो में शव छोड़कर भाग गए. पुलिसिया जांच में यह बात सामने आई है कि असगर 10 दिन पहले नशा मुक्ति केंद्र से इलाज कराकर घर लौटा था. तब से वह घर में ही था. गुरुवार सुबह 10 बजे असगर को दोस्त का फोन आया, जिसके बाद वह पिता से 20 रुपये लेकर दोस्त से मिलने पहुंचा था और उसके बाद वापस नहीं लौटा. पुलिस मामले में बाइक सवार युवकों को तलाश कर रही है. इस संबंध में असगर के पिता के बयान पर हत्या का मामला आजादनगर थाना में दर्ज कर लिया गया है.