खबरjamshedpur-भालूबासा में संपत्ति विवाद में रिश्तेदारों ने एक व्यक्ति पर पत्थर से...
spot_img

jamshedpur-भालूबासा में संपत्ति विवाद में रिश्तेदारों ने एक व्यक्ति पर पत्थर से किया जानलेवा हमला, एमजीएम में भर्ती

राशिफल


जमशेदपुर: सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भालुबासा धोबी लाइन के रहने वाले विजय रजक पर सोमवार को उनके ही दूर के रिश्तेदारों ने पत्थर से जानलेवा हमला कर दिया. विजय रजक के सर पर पत्थर मार कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया.विजय रजक के सर में पांच जगह चोट आई है.लहूलुहान हालत में परिजनों ने विजय रजक को साकची के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया है. विजय रजक की मां धानमनी ने बताया कि हमलावर उसके चाचा ससुर के पोते हैं. वह लोग घर में हिस्सा मांग रहे हैं.कोर्ट में केस चला था. हाईकोर्ट में विजय रजक के पक्ष में फैसला हुआ. इसके बाद पुलिस प्रशासन ने 6 मार्च को घर खाली करा दिया. हमलावरों महेंद्र रजक, अरविंद रजक और जितेंद्र रजक को घर से बाहर कर दिया है. धानमती ने बताया कि यह लोग जबरदस्ती उसके घर पर कब्जा किए हुए थे.(नीचे भी पढ़े)

कोर्ट के फैसले के बाद इन्हें प्रशासन ने बाहर किया. लेकिन यह लोग कहीं गए नहीं.घर के दरवाजे ही एक झोपड़ी बनाकर रहने लगे. उनको कई बार कहा गया कि घर के सामने से हट जाइए. लेकिन नहीं हटे. विजय रजक अपने घर के सामने टेबल लगाकर कपड़ों में प्रेस करता है. भानमती ने बताया कि आरोपियों ने भी उसके घर के सामने ही टेबल लगा दिया और प्रेस करना शुरू किया. इसी का विरोध करने पर सोमवार को मारपीट कर उसे घायल कर दिया.विजय रजक की पत्नी संध्या, चाची सुरेश्वरी देवी और छोटे बेटे कुंदन रजक के साथ भी मारपीट की गई है.अलबत्ता वह लोग घायल नहीं हुए. उनको अंदरूनी चोट लगी है.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!