
जमशेदपुर:बिरसा नगर थाना क्षेत्र के जोन नंबर 5 में शनिवार को शराब पीने के दौरान माचिस मांगने के विवाद में दोस्तों के बीच हुई मारपीट में चाकूबाजी हो गई. एक दोस्त ने चाकू निकालकर अपने ही दोस्तों पर हमला कर दिया. इस हमले में 5 लोग घायल हुए हैं. सभी को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां इमरजेंसी में उनका इलाज चल रहा है. घायलों में महेश, छोटू, रोशन, राजू और अजय शामिल हैं. सभी घायल बिहार मूल रूप से बिहार के जहानाबाद के रहने वाले हैं और यह लोग जमशेदपुर में मजदूरी करते हैं. बिरसानगर में मनोज नामक व्यक्ति के घर पर किराएदार के तौर पर रहते हैं. बताते हैं कि रविवार को सभी मजदूर अपने घर जाने वाले थे. शनिवार की रात सभी एक जगह बैठ कर शराब पी रहे थे. इसी बीच झगड़ा शुरू हुआ. बताते हैं कि महेश ने रोशन से सिगरेट जलाने के लिए माचिस मांगी. रोशन ने माचिस देने से इनकार कर दिया. इस पर दोनों के बीच बहस होने लगी. झगड़ा बढ़ गया और छोटू ने चाकू निकालकर लोगों को चाकू मारकर दोस्तों को घायल कर दिया.
