
जमशेदपुर: जुगसलाई स्थित राजकीयकृत उच्च विद्यालय की छात्राओं को पोर्न वीडियो दिखाकर उनसे अश्लील हरकत करने के मामले में गिरफ्तार ग्वाला पट्टी निवासी रियाज अली को शनिवार को पुलिस ने जेल भेज दिया है. विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने इस मामले में जुगसलाई थाना में शिकायत दर्ज कराई है. घटना सुबह की है. रोज की तरह शनिवार को भी बच्चियों को 47 वर्षीय रियाज अली रोककर वीडियो दिखा रहा था. तब रोते हुए छात्राएं स्कूल पहुंची थी और शिकायत की थी, जिसके बाद ही शिक्षकों व स्थानीय लोगों ने रियाज को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था.
