jamshedpur-मानगो में अज्ञात वाहन की टक्कर से बागबेड़ा के युवक की हुई थी मौत, मृतक के परिजनों ने उठाई जांच की मांग

राशिफल


जमशेदपुर: मानगो चौक के पास सड़क दुर्घटना में मृतक की पहचान बागबेड़ा प्रधान टोला निवासी संगम कुमार के रूप के रूप में की गई. संगम शादी समारोह में फोटोग्राफी का काम करता था. घटना के वक्त वो मानगो में एक शादी समारोह से ही वापस लौट रहा था. मानगो चौक के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई. संगम दो भाई और दो बहन में सबसे छोटा था. दोनो बहनों की शादी हो चुकी है. पिता सिक्योरिटी गार्ड का काम करते है. बता दे कि मानगो पुल से पहले मानगो चौक के पास एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनको टक्कर मारी.(नीचे भी पढ़े)

उनकी बाइक वाहन में ही फंस गई थी. और वह घसीटता हुआ लेकर चला गया. संगम कुमार के ऊपर गाड़ी चढा दी. जिससे उनका शरीर बुरी तरह कुचल गया है. पुलिस ने बुधवार को संगम कुमार के शव को शीत गृह से निकाल कर लिखा पढ़ी करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों का कहना है कि पुलिस मामले की जांच करे कि किस वाहन ने इस दुर्घटना को अंजाम दिया है.उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!