spot_img

jamshedpur-rural-चाकुलिया में लघु सिंचाई विभाग से स्वीकृत तालाब जीर्णोद्धार कार्य में अनियमितता की शिकायत,लोगों में आक्रोश

राशिफल


चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड की भातकुंडा पंचायत के चिंयाबांधी गांव में लघु सिंचाई विभाग से लाखों की लागत से स्वीकृत तालाब जीर्णोद्धार कार्य में संवेदक द्वारा काफी अनियमितता बरती जा रही है. योजना स्थल पर सूचना पट भी नही लगाए गए हैं जिससे ग्रामीणों को योजना की पूर्ण जानकारी नही मिल पा रही है.ग्रामीणों ने पंचायत के नव निर्वाचित मुखिया के प्रतिनिधि राम बास्के के नेतृत्व में योजना स्थल पहुंचकर तालाब जीर्णोद्धार कार्य कर रहे संवेदक से योजना की जानकारी ली.संवेदक ने ग्रामीणों से कहा कि 25 लाख की लागत से तालाब जीर्णोद्धार कार्य होना है.(नीचे भी पढ़े)

ग्रामीणों ने संवेदक से कहा कि योजना स्थल पर सूचना पट लगाएं ताकि ग्रामीणों को योजना की पूर्ण जानकारी मिल सके. इस संबंध में संवेदक ने ग्रामीणों से कहा कि आचार संहिता के कारण कार्य स्थल पर सूचना पट नही लगाया गया है जल्द ही सूचना पट लगवा देंगे. इस संबंध में विभाग के जेई से संपर्क करने का प्रयास किया गया परंतु संपर्क नही हो पाया जिससे उनका पक्ष नही लिखा जा सका है. वही ग्रामीणों ने विभाग के प्रति रोष व्यक्त करते हुए कहा कि विभाग के पदाधिकारी योजना स्थल के जांच किए बगैर ही योजना की स्वीकृति देते हैं. कहा कि उक्त तालाब 20-25 बीघा जमीन पर फैला हुआ है जो काफी बड़ी तालाब है, 25 लाख की लागत से संपूर्ण तालाब का जीर्णोद्धार कार्य संभव नही है.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!