चाकुलिया: विश्व पर्यावरण दिवस पर अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत वन सुरक्षा समिति की सदस्यों ने भातकुंडा पंचायत के सुनसुनिया और सोनाहातु पंचायत के चतरोडोबा गांव में पौधा रोपण कर पर्यावरण संरक्षण करने का संदेश दिया.मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पद्मश्री जमुना टुडू उपस्थित थी। उन्होंने समिति की सदस्यों के साथ गांव से सटे जंगल में जाकर पौधरोपण कर जंगल संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक किया.मौके पर श्रीमती टुडू ने कहा कि जंगल है तो जीवन है.कहा कि आज पौधरोपण करने मात्र से ही हमारा दायित्व समाप्त नही होता बल्कि पौधों को संरक्षण करने के साथ साथ जंगल की रक्षा के लिए हम सभी को आगे आना होगा तभी हम जंगल संरक्षण कर पाएंगे.मौके पर वन रक्षी सौरभ बांसुरी,नरेश चन्द्र महतो,कविता महतो,झरणा महतो,अंजली हेम्ब्रम,आरती हेम्ब्रम,छिता रानी हेम्ब्रम,मालती मांडी,सुकूलमनी हेम्ब्रम,रूपाली टुडू,चंपा हांसदा,मालती मांडी,अंजू मुंडा,आरती मुंडा समेत अन्य उपस्थित थे.