चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड की कुचियाशोली पंचायत के कुचियाशोली जन वितरण दुकानदार दुखूराम किस्कू के खिलाफ कार्ड धारियों ने संबंधित पदाधिकारी के समक्ष शिकायत कर जांच कर कार्रवाई करने की मांग की थी. ग्रामीणों के मांग पर प्रभारी एमओ गौरीशंकर साव ने कुचियाशोली गांव पहुंचकर जन वितरण दुकान की जांच की. जांच के क्रम में सूचना बोर्ड पर समय सारणी और स्टॉक की मात्रा दर्ज नही पाया गया,इसके अलावे और भी कई त्रुटियां पाई गई. जांच के पश्चात एमओ ने जन वितरण दुकानदार दुखुराम किस्कू को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया था परंतु दुकानदार द्वारा किसी प्रकार का जबाव नही दिया गया. जिस कारण एमओ ने जन वितरण दुकानदार दुखुराम किस्कू को निलंबित करने की अनुशंसा जिला आपूर्ति पदाधिकारी से की है.