चाकुलिया : जिला के वरीय पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता नंदकिशोर लाल की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक हुई. उक्त बैठक में अपर समाहर्ता ने विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया.अपर समाहर्ता ने शॉकपिट और नाडेप में स्वीकृत की गई योजना को चालू कराते हुए पूर्ण करने का निर्देश दिया है.
साथ ही मार्च के अंत तक बजट का 100 फीसदी सुनिश्चित करने के लिए कहा, उन्होंने कहा कि प्रत्येक गांव में कम से कम 5 योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाए ताकि ग्रामीणों को योजनाओं से जोड़कर लाभान्वित किया जा सकें. इसके अलावा पीएमएवाईजी अंतर्गत सभी पेंडिंग आवास 2016-21 का कार्य मार्च महीने के अंत तक 100 फीसदी करने का निर्देश दिया है. बैठक से पूर्व अपर समाहर्ता ने सरडीहा ग्राम पंचायत अंतर्गत चलने वाली योजनाओं का भौतिक निरीक्षण किया. उक्त बैठक में सभी पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, जनसेवक समेत अन्य उपस्थित थे.
प्रखंड कर्मियों के साथ बैठक करने के पश्चात श्री लाल ने बीडीओ, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, लैम्पस प्रभारी और राइस मिल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने धान अधिप्राप्ति योजना की समीक्षा की. उन्होंने सीएमआर कम जमा करने वाले राइस मिलों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि आगामी 15 मार्च तक पेंडिग सीएमआर जमा करने का निर्देश दिया है.