
घाटशिला: घाटशिला थाना परिसर में प्रशासनिक पदाधिकारियों ने छठ घाट कमेटी के सदस्यों के साथ बुधवार को बैठक कर घाट की स्थिति के संबंध में चर्चा की. बैठक में सीओ राजीव कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि सूर्य उपासना के महा पर्व को लेकर विशेष कर घाटों की साफ-सफाई और घाट जाने वाली सड़कों की मरम्मत कराने की बात कही. उन्होंने कहा कि छठ घाट कमेटी द्वारा किये जा रहा है कार्य काफी सराहनीय है. उन्होंने कहा कि किसी भी घाट पर किसी प्रकार की कोई परेशानी होती है तो तत्काल प्रशासन को इसकी सूचना दें.(नीचे भी पढे)

ताकि जल्द से जल्द प्रशासन समाधान करने का प्रयास कर सके. बैठक में पहुंचे सभी छठ घाट कमेटी के सदस्यों ने कहा कि घाटों की सफाई युद्ध स्तर पर चल रही है. केवल स्वर्णरेखा विभाग को छठ के पहले पानी नदी में ना छोड़ने का निर्देश दिया जाए, जिससे और गंदगी ना बढ़े. इस पर पदाधिकारियों ने कहा कि इस संबंध में विभाग के वरीय पदाधिकारी को सूचना दे दी गई है ऐसी समस्या नहीं होगी. बैठक में बीडीओ कुमार एस अभिनव, थाना प्रभारी शंभू प्रसाद गुप्ता, नागेश झा, विमल सिंह, विजय सिंह, जिला परिषद सदस्य करण सिंह, नवीन ठाकुर, रंजीत ठाकुर, कौशिक कुमार समेत अन्य उपस्थित थे.