चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड के माटियाबांधी पंचायत से मुखिया पद पर चुनाव लड़ रहे राम चंद्र सिंह ने रविवार को अपने गांव में चुनावी बैठक कर चुनावी अभियान की शुरुआत की. मौके पर राम चन्द्र सिंह ने कहा कि मैं आप सबका अपना बेटा और भाई समान है वे इस चुनाव में पंचायत से मुखिया का चुनाव लड़ रहे हैं. उनका चुनाव चिन्ह बैलून गुब्बारा है. आप सभी बैलून छाप पर वोट देकर विजयी बनायें. उन्होंने कहा कि वे चुनाव जीतकर आप सभी का मान और सम्मान बढ़ाने का काम करेंगे.(नीचे भी पढे)
कहा कि वे पंचायत के सर्वांगीण विकास और बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था बहाल करने का काम करेंगे. घाघरा गांव में बैठक करने के पश्चात राम चंद्र सिंह ने पंचायत के विभिन्न गांवों का दौरा कर लोगों से संपर्क कर अपने समर्थन में वोट देने कि अपील की. उन्होंने कहा कि चुनाव में उन्हें काफी लोगों का समर्थन मिल रहा है.मौके पर उमा चरण महतो, पिंटू महतो,भबतोश महतो, पवन गिरी, यामिनी सिंह, पेरिस महतो हरगोबिंद सिंह समेत अन्य उपस्थित थे.