Lohardaga-भंडरा में शरारती तत्वों की करतूत, कुआं में डाल दिया जला मोबिल, लोगों हो रही परेशानी

राशिफल

भंडरा / लोहरदगा: भीषण गर्मी के मौसम में पानी की समस्या झेल रहे लोगों के बीच असामाजिक शरारती तत्वों के द्वारा कुछ ऐसा कर दिया जाता है. जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. भंडरा में सत्यनारायण यादव के कुआं, डिहारी कुआं, लक्ष्मण यादव का दोइन कुआं, स्तय यादव का जामुन कुआं में शरारती तत्व के द्वारा जला हुआ मोबिल डाल दिया गया है. जिसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस भीषण गर्मी में लोग पानी के लिए इधर उधर भटक रहे हैं. ऐसी परिस्थिति में शरारती तत्वों के द्वारा इस तरह का काम किए जाने से लोग परेशान हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि कुंआ में जला हुआ मोबिल डालने वाले पर सख्त करवाई की जाय. कुंआ को साफ कर लोगों के उपयोग लायक किया जाय.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!