भंडरा / लोहरदगा: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 5 मई को चौथे चरण के लिए अंचल कार्यालय में सीओ सह निर्वाची अधिकारी दिनेश प्रसाद गुप्ता के समक्ष 27 मुखिया अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया. जबकि प्रखंड विकास कार्यालय में बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी रंजीत कुमार सिन्हा के समक्ष कुल 66 वार्ड सदस्य अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया. मुखिया अभ्यर्थी में उदरंगी पंचायत से कुलदीप लोहरा , परमेश्वर उरांव , राजू बाखला , तेवारी उरांव , जयंती उरांव , मसमानो पंचायत अनिता उरांव , भौंरो पंचायत धरमी कुमारी , सुमन्ती तिग्गा , संगीता उरांव , अनिता कुमारी मिंज , गडरपो पंचायत महेश उरांव , खुदी उरांव , संजू कुजूर , रंजीत लकड़ा , भंडरा पंचायत जुगल लकड़ा , इंद्रदेव उरांव , बिहारी उरांव , रंथू उरांव , अंजन उरांव , आकाशी पंचायत वर्षा तिर्की , रेणू उरांव , भीठा पंचायत सरिता कुमारी तिर्की , बिरसू उरांव , गुलशन उरांव , ललित उरांव , बड़ागाई पंचायत जिरमा देवी एवं कईली उरांव ने मुखिया पद के लिए नामांकन किया.