जमशेदपुरः जमशेदपुर की कदमा पुलिस ने अलग अलग मामलों में दो लोगों को जेल भेजा है. पहला मामला थाना क्षेत्र के बीएच एरिया का है जहां गुलाब चंद के घर में चोरी करने घुसे फार्म एरिया निवासी मो आरिफ को रंगे हाथों पकड़ा. स्थानीय लोगों ने उसे पकड़कर पहले तो उसकी पिटाई की फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने आरिफ के पास से चोरी किया हुआ सामान भी बरामद किया है. (नीचे भी पढ़े)
वहीं एक दूसरे मामले में धोखाधड़ी करने वाले बिल्डर खुर्शीद हसन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. खुर्शीद के खिलाफ अल्का ओझा ने जाली दस्तावेज बनाकर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हर मामला दर्ज कराया था. शिकायत के अनुसार खुर्शीद ने अलका से कदमा रामनगर में एक जमीन पर बिल्डिंग बनाने के लिए लिया था. कांट्रेक्ट के अनुसार अल्का को चार फ्लैट देने की बात हुई थी. पर खुर्शीद ने फ्लैट नहीं दिया. इसके बाद अल्का ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई थी. पुलिस ने दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.