खबरJamshedpur corona alert - जमशेदपुर में एक साथ मिले दो डॉक्टर समेत...
spot_img

Jamshedpur corona alert – जमशेदपुर में एक साथ मिले दो डॉक्टर समेत एक दर्जन नये कोरोना पॉजिटिव, एक्सपर्ट व्यू-अगर ज्यादा टेस्ट हुआ तो कोरोना के केस और बढ़ सकते है, सावधान रहे

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर में कोरोना की संख्या में इजाफा जारी है. शनिवार को भी एक साथ 12 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल गये. शनिवार को 128 सैंपल की जांच हुई और 9.37 पॉजिटिविटी रेट से 12 नए मरीज मिले. इसके साथ ही जमशेदपुर के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 65 हो गई है. (नीचे भी पढ़ें)

शनिवार को जो नए मरीज मिले हैं उसमें एक डुमरिया तथा शेष 11 शहर के टेल्को, भालुबासा, सुंदरनगर, साकची, कदमा व मानगो के रहने वाले हैं. संक्रमितों में दो डाक्टर, 1 पारा मेडिकल स्टाफ तथा एक 9 महीने का बच्चा शामिल है. दूसरी ओर शनिवार को जमशेदपुर के विभिन्न अस्पतालों में इलाजरत 8 कोरोना मरीज ठीक होकर घर गए. (नीचे भी पढ़ें)

गौरतलब है कि मात्र 100 से 125 सैंपल जांच की पॉजिटिविटी रेट औसत 10 प्रतिशत रह रहा है. जानकारों का मानना है कि जांच की संख्या बढ़ने पर पॉजिटिविटी रेट बहुत अधिक हो सकती है. वहीं एक्पर्ट कहते है कि पिछले एक सप्ताह में 6 डाक्टरों के संक्रमित होने का मतलब है कि आम लोगों में यह फैल चुका है पर जांच नहीं होने से जानकारी नहीं हो पा रही है. (नीचे भी पढ़ें)

लेकिन इस वेव के दौरान मरीज गंभीर नहीं हो रहे हैं और खुद आम बुखार की तरह 3 से 4 दिन में ठीक हो जा रहे हैं. इससे आम लोगों पर असर नहीं पड़ रहा है लेकिन कोरोना वायरस लगातार अपना स्वरुप बदल रहा है ऐेस में काफी जरूरी है कि लोग सावधान रहे और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें. हाथ धोते रहे, मास्क पहनने और सामाजिक दूरी बनाकर चले.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!