india trans couple – भारत में पहली बार किसी ट्रांस कपल ने बच्चे को दिया जन्म, इंस्टाग्राम पर लिखा ये भावुक सा पोस्ट, जानें आखिर ट्रांस पुरुष ने बच्चे को कैसे दिया जन्म

राशिफल

शार्प भारत डेस्क : भारत में एक कपल ऐसे भी, जिन्होंने ट्रांस कपल होने के बावजूद बच्चे को जन्म दिया है. ये ट्रांस कपल जिया और जहाद केरल के कोझिकोड के रहने वाले है. जो कुछ समय पूर्व ही सोशल मीडिया पर प्रेग्नेंसी की तस्वीरें साझा की है. उन्होंने बुधवार को बच्चे को सरकारी अस्पताल में जन्म दिया. वही आप भी सोच रहे होंगे की आखिर ट्रांस कपल ने बच्चे को जन्म कैसे दिया. दरअसल, ट्रांस कपल ने सर्जरी के जरिये अपना जेंडर बदलवाया हैं. वहीं जिया को बचपन से ही स्त्री बनना था, वहीं स्त्री जहाद ने पुरुष बनने की ठानी थी. उन दोनों ने अपना जेंडर बदला, जिसके लिए उन्होंने सर्जरी का रूख अपनाया. मिली जाकारी के अनुसार जहाद को पुरुष बनाने की सर्जरी के दौरान गर्भाशय और कुछ विशेष अंगों को नहीं निकाला गया था. यही कारण रही की जहाद ने गर्भधारण किया. (नीचे भी पढ़ें)

जिया माता-पिता बनना का ख्वाब हुआ पूरा
जिया ने इंस्टाग्राम पर भावुक का पोस्ट लिखा है. उन्होंने लिखा है कि जहाद आठ महीने से प्रेग्नेंट है. उन्होंने लिखा कि “हम मां बनने के मेरे सपने और पिता बनने के उसके ख्वाब को साकार करने वाले है. आठ महीने का बच्चा अब जहाद के पेट में है.” (नीचे भी पढ़ें)

जहाद ने सरकारी अस्पताल में बच्चे को दिया जन्म-
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार जहाद ने बच्चे को बुधवार सुबह साढ़े नौ बजे सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सिजेरियन सेक्शन के माध्यम से जन्म दिया है. जिया ने बताया कि बच्चा और उनका पार्टनर जहाद दोनों स्वस्थ्य है. वहीं उन्होंने शिशु की लैंगिक पहचान बताने से इनकार किया है. वहीं दोनों कपल पिछले तीन साल से साथ रह रहे थे.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!