इंदौर: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर के होल्कर स्टेडियम पर तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने अपने दमदार बल्लेबाजी के दम पर 400 रन का जीत के लिए लक्ष्य रखा है. यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के उच्चतम स्कोर है. जवाब में कंगारु की टीम 217 पर ही ढेर हो गयी. कंगारु की ओर से डेविड वार्नर व शान एबाट ने अर्धशतक जमाया. भारत के लिए 2 बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल ने शतक और केएल राहुल और सूर्यकुमार ने अर्धशतक जड़े हैं.सूर्यकुमार यादव ने एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तूफानी अर्धशतक जड़ा है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज 24 गेंदों में अर्धशतक जड़ा है. (नीचे भी पढ़े)
उन्होंने अपनी पारी में लगातार 4 छक्के भी लगाए.भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही, 8 रन निजी स्कोर पर गायकवाड़ पवेलियन लौट गए. श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल ने संयम के साथ खेलना शुरु किया. और बीच में शानदार शार्ट भी लगाए. दोनों ने शतक जमाए. कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल ने अपना अर्धशतक पूरा किया. छठे स्थान पर विस्फोटक बल्लेबाज सूर्या ने बखूबी अपने हाथ खोले और शानदार शॉट भी लगाए, कैमरुन ग्रीन एक ओवर लगातार चार छ्क्के जड़े. इस तरह भारत वन डे सीरीज में 2-0 से आगे हो गयी है.