Jamshedpur : कोरोना संकट के इस दौर में भारतीय रेलवे ने बड़ा ऐलान किया है. इसके तहत रेलवे 12 सितंबर से 80 नई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू करेगा, जिसके लिए 10 सितंबर से बुकिंग शुरू की जायेगी. रेल सूत्रों के अनुसार पहले से चल रही ट्रेनों के अलावा (अतिरिक्त) इन 80 ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जा रहा है. इसके अलावा रेलवे ने क्लोन ट्रेनों का परिचालन शुरू करने की भी योजना बनायी है. इसके तहत जहां भी ट्रेनों की मांग या वेटिंग लिस्ट लंबी होगी, वहां क्लोन ट्रेन चलायी जायेगी.
वहीं यात्रा के दौरान यात्रियों को कोविड-19 से बचाव के आवश्यक नियमों का पालन करना होगा. यात्रा के दौरान यात्रियों को फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा. सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखना होगा. यात्रियों को अपने मोबाइल पर आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना होगा. जबकि यात्रा आरंभ होने से 90 मिनट यानी डेढ़ घंटे पहले थर्मल स्क्रीनिंग के लिए स्टेशन पर पहुंचना होगा. जिन लोगों में कोरोना का कोई लक्षण नहीं दिखेगा, उन्हें ही रेलवे स्पेशल ट्रेन में यात्रा करने की अनुमति देगा.