जमशेदपुर : भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम, राम मनोहर लोहिया नेत्रालय द्वारा चिमनलाल भालोटिया सेवा संस्थान, राजस्थान सेवा सदन तथा जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति के सहयोग से 593वां नेत्र शिविर शऩिवार 26 दिसम्बर से 28 दिसम्बर तक स्वर्गीय मधु अग्रवाल के पुण्य स्मृति में उनके पति सोनारी निवासी महेश अग्रवाल के संयोजन में बागबेड़ा थाना चौक स्थित राम मनोहर लोहिया नेत्रालय में आयोजित नेत्र शिविर में सोमवार को ऑपरेशन कराये नेत्र रोगियों के आंखों की पट्टी खोलकर अंतिम जांच डॉ बीपी सिंह एवं उनके सहयोगी चिकित्सीय टीम ने किया एवं शिविर संयोजक एवं रेड क्रॉस के पेट्रन महेश अग्रवाल उनकी पत्नी नीता अग्रवाल, बच्चे निखिल, नेहा एवं निधि अग्रवाल ने उपस्थित रहकर ऑपरेशन कराये लोगों को चश्मा पहनाया व दवा के साथ उपहार स्वरूप एक एक तौलिया प्रदान कर ताकि साफ-कपड़े से नेत्र रोगी अपना मुंह और सिर साफ कर सकें और किसी तरह से संक्रमण का खतरा न हो. इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह के साथ राम मनोहर लोहिया नेत्रालय के अध्यक्ष बालमुकुन्द गोयल, समाजसेवी राकेश मिश्र एवं प्रकाश मिश्र उपस्थित थें. रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने बताया कि रेड क्रॉस सोसाइटी, पूर्वी सिंहभूम का अगला नेत्र शिविर नेत्र ज्योति महायज्ञ-2021 के रूप में 2 से 5 जनवरी तक शहर के जाने माने समाजसेवी व रेड क्रॉस के पेट्रन स्व. के. के. सिंह के पुण्य स्मृति में आयोजित होगा.
प्लाज्मा डोनेशन किया गया
जमशेदपुर के जिला प्रशासन, रेड क्रॉस एवं जमशेदपुर ब्लड बैंक के संयुक्त प्रयास से चलाये जा रहे प्लाज्मा डोनेशन अभियान में आज तीन कोरोना योद्धाओं ने प्लाज्मा दान किया. इस माध्यम से कोरोना को मात देने वाले योद्धा ही कोरोना प्रभावित मरीजों को के लिए प्लाज्मा दान कर उनके स्वास्थ्य लाभ में मदद कर रहे हैं. इस अभियान में रेड क्रॉस के सदस्य अशोक आगीवाल, टाटा स्टील कर्मी अरुण कुमार, जिन्होने तीसरी बार प्लाज्मा डोनेट किया और वे नियमित रक्तदाता के रूप में 15 बार रक्तदान भी कर चुके हैं, वहीं टाटा वर्कर्स यूनियन के वाईस प्रेसीडेंट हरिशंकर सिंह ने भी प्लाज्मा दान किया. सभी कोरोना योद्धाओं को प्लाज्मा डोनेशन के लिए जमशेदपुर ब्लड बैंक के प्रशासक संजय चौधरी, रेड क्रॉस सोसाईटी के एसडीपी एवं प्लाज्मा डोनर प्रभारी प्रभुनाथ सिंह ने प्रशस्ति पत्र तथा स्मृति चिन्ह प्रदान किया एवं पीड़ित मानवता की सेवा के लिए उनके योगदान को सराहा. प्लाज्मा दान कर रहे योद्धाओं का उत्साह बढाने के लिए यूनियन कमिटी मेम्बर संजीव तिवारी, भानु पौलिन तथा नीलेश कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थें.
indian-red-cross-society-जमशेदपुर में 593वां नेत्र शिविर में मिली कई जरूरतमंतों को रोशनी, इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी की पहल पर प्लाज्मा का हुआ डोनेशन, कोरोना योद्धाओं को मिला सम्मान
[metaslider id=15963 cssclass=””]