लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अपराधियों के खात्मे की कसम खा ली है. योगी सरकार ने अपने निश्चिय को साबित किया है. उत्तर प्रदेश के दुर्दांत अपराधी अतीक अहमद और उसके साथ पकड़े गये अशरफ को मार गिराया गया है. प्रयागराज अस्पताल में उसको मारा गया है. बताया जाता है कि इनकाउंटर में उसको मारा गया है. वैसे यह बताया जा रहा है कि कुछ लोगों ने उस पर फायरिंग पुलिस की मौजूदगी में की, जिसमें उनकी मौत हुई है. वदोनों के शव को बरामद किया गया है. वैसे इस मामले में अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि किस तरह यह घटना घटी है. (नीचे भी पढ़ें)
अभी कुछ देर पहले ही उसको मौत के घाट उतारा गया है. इससे पहले उसके बेटे को इनकाउंटर में मार गिराया गया था. बताया जाता है कि अस्पताल में उसको ले जाया गया था.बताया जाता है कि उनको मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया था, जहां वे लोग भागने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस ने उसको मार गिराया है. हालांकि, अबतक उत्तर प्रदेश पुलिस ने कोई जानकारी नहीं की है. आपको बता दें कि अतीक अहमद उत्तर प्रदेश पुलिस की सुरक्षा में जेल में बंद था, जहां से उसको इलाज के लिए प्रयागराज अस्पताल ले जाया गया था, जहां उसको इनकाउंटर किया गया. (नीचे भी पढ़ें)
अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को शनिवार रात को कालविन अस्पताल में ले जाया गया था, वहां अज्ञात लोगों ने हमला बोल दिया. पुलिस की मौजूदगी में इस कांड को अंजाम दिया गया. हालांकि, परिजनों ने कहा कि यह इनकाउंटर है और पुलिस ने यह हत्या कराया है. इस मामले में पुलिस अधिकारियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराया गया है.