चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड के सरडीहा पंचायत के दक्षिणशोल विद्यालय में तेजस्वनि परियोजना के तहत गांधी जयंती पर किशोरियों को उनके हक और अधिकार की जानकारी दी और सशक्तिकरण बनने की जानकारी दी. कार्यक्रम में सरडीहा पंचायत और कालापाथर पंचायत के बनकाटी तेजस्वनि क्लब, बांकशोल तेजस्वनि क्लब और सापधरा तेजस्वनि क्लब के सदस्य उपस्थित थे. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद सदस्य शिवचरण हांसदा और विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पार्षद अर्जुन पूर्ति उपस्थित थे. अतिथियों ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की शुरुआत की. तेजस्वनि क्लब के किशोरियों ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत की. इस मौके पर चंडी चरण साधु, मुखिया समसार मुर्मू, धनेश्वर मुर्मू, ग्राम प्रधान नन्दलाल हांसदा, लोकेश साधु, सेवानिवृत्त शिक्षक मनोहर बेरा, रूटिया मुर्मू समेत अन्य उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में युवा उत्प्रेरक सीमा पात्र,जयिता महतो, प्रखंड समन्वयक मधुमिता दास, फिल्ड समन्वयक मलय महतो ने अहम भूमिका निभाई.
jamshedpur-rural-तेजस्वनि परियोजना के तहत किशोरियों को स्वावलंबी बनाने की दी गयी जानकारी
[metaslider id=15963 cssclass=””]