जमशेदपुर: मानगो थाना क्षेत्र के पारडीह चौक के पास 16 मई की रात ट्रक पलटने के डर से खलासी संजीत कुमार राय बाहर कूद गया. इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया.घायल संजीत कुमार को टीएमएच ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया है.परिजनों का कहना है की संजीत की हत्या की गई है. परिजनों ने शनिवार को हत्या का आरोप लगाते हुए मानगो थाने में पहुंचकर इस मामले में कार्रवाई की मांग की है. परिजनों का कहना है कि संगीत के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं. संजीत के पिता उमा शंकर राय का कहना है कि जिस दिन घटना घटी वह बंगाल में थे. घटना 16 मई की रात की है. उनको फोन कर बताया गया था कि उनका बेटा ट्रक से बाहर कूद कर घायल हो गया. उमाशंकर का कहना है कि ट्रक से बाहर कूदने में किसी को इतनी चोट नहीं लगेगी कि उसकी मौत हो जाए. मानगो थाने के प्रभारी विनय कुमार का कहना है कि ट्रक चालक करण सिंह ने उन्हें बताया है कि वह पारडीह में ट्रक खड़ी कर नो एंट्री खुलने का इंतजार कर रहे थे. उनके साथ ट्रक में खलासी संजीत भी था. तभी ट्रक का एक चक्का नाली में धंसने लगा. यह देख संजीत अपनी जान बचाने के बाहर कूद गया. उधर परिजनों का कहना है कि पुलिस इस मामले की छानबीन करे. हत्या की प्राथमिकी दर्ज की जाए।