खबरKandra ps oc takes charge - कांड्रा थानेदार के रुप में इंस्पेक्टर...
spot_img

Kandra ps oc takes charge – कांड्रा थानेदार के रुप में इंस्पेक्टर पास्कल टोप्पो ने किया पदभार ग्रहण, कहा- क्राइम कंट्रोल पहली प्राथमिकता

राशिफल

कांड्रा: सरायकेला- खरसावां जिले में पुलिस विभाग में ट्रांसफर पोस्टिंग का दौर जारी है. शुक्रवार को कांड्रा थाना के नये प्रभारी के रूप में इंस्पेक्टर पास्कल टोप्पो ने पदभार ग्रहण किया. पूर्व थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद महतो ने बुके देकर उनका स्वागत किया. आपको बताते चलें कि पास्कल टोप्पो को चांडिल सर्किल इंस्पेक्टर के साथ- साथ कांड्रा थाना का भी प्रभार दिया गया है.(नीचे भी पढे)

पदभार संभालने के साथ ही मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की पब्लिक- प्रेस के साथ बेहतर तालमेल बनाते हुए अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाना, शांति व्यवस्था को कायम करना, सारे इलाके की जनता को अमन- चैन उपलब्ध कराना, सबसे बड़ी प्राथमिकता होगी कि हर प्रकार के अपराधियों और घटना पर विशेष नजर रखते हुए पूरी तरह कंट्रोल करने का प्रयास करना, ताकि इलाके में अमन शांति के साथ कानून का राज कायम रहे.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!