Deoghar-डीएवी कास्टर टाउन, देवघर में इंटर हाउस एकल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजित, अरविंदो हाउस व विवेकानंद हाउस को प्रथम स्थान

राशिफल


देवघर: 18 मई को गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल कास्टर टाउन देवघर में डीएवी सीएमसी, नई दिल्ली के प्रेसिडेंट आर्यरत्न पद्मश्री से सम्मानित डॉक्टर पूनम सूरी व डीएवी पीएस -1 के निदेशक डॉ. जे.पी शूर के मार्गदर्शन में वर्ग तीसरी से सातवीं तक के बच्चों के लिए इंटर हाउस एकल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह एवं शिक्षकों के द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया. इसमें प्रत्येक हाउस से तीन-तीन बच्चों ने भाग लिया तथा सभी बच्चों के द्वारा एक से बढ़कर एक नृत्य प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम के विषय में विद्यालय के प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से बच्चों में प्रतिभा जागृत होती है. प्रतियोगिताओं के आयोजन से बच्चे पढ़ाई के अतिरिक्त अन्य गतिविधियों की ओर आकर्षित होते हैं.साथ ही उन्होंने कहा कि नृत्य मनुष्य को उत्तरोत्तर सीखने का माध्यम देता है और इससे मानसिक तनाव दूर हो जाता है.(नीचे भी पढे)

कार्यक्रम के निर्णायक मंडली में शामिल अनुराधा बाजला, पूजा झा, ममता मिश्रा एवं मंच संचालिका कुसुम ने बच्चों की प्रतिभा को प्रशंसनीय बताया. प्रतियोगिता में बच्चों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से सबका मन मोह लिया. प्रतियोगिता के लिए सौम्या भारद्वाज (अरविंदो हाउस) व खुशी बनर्जी (विवेकानंद हाउस) को प्रथम संपूर्णा हाटी (विवेकानंद हाउस) को द्वितीय अंशु प्रिया (श्रद्धानंद हाउस) को तृतीय एवं वैभव शाह (अरविंदो हाउस) को सांत्वना पुरस्कार दिया गया. साथ ही इस अवसर पर विगत कई प्रतियोगिताओं में सफल प्रतिभागियों को उत्कृष्टता प्रमाण पत्र देकर उनका मनोबल ऊ‍चा किया गया.कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं की सराहनीय भूमिका रही जिनके सहयोग से कार्यक्रम सफल हुआ. उक्त बातों की जानकारी विद्यालय के मीडिया प्रभारी अमित कुमार सिंह ने दी.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!