चेन्नई: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आइपीएल के 14वें सीजन के लिए खिलाड़ी की नीलामी चेन्नई में आइपीएल 2021 का ऑक्शन शुरु हुआ. इस बार नीलामी के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआइ ने 292 खिलाड़ियों को शॉर्ट लिस्ट किया था, लेकिन ऑक्शन से पहले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने नाम वापस ले लिया था.नीलामी में सबसे पहले 50 लाख की बेस प्राइस वाले भारतीय बल्लेबाज करुण नायर से हुए. पहले राउंड में टेस्ट में तिहरा शतक लगाने वाले इस खिलाड़ी के लिए किसी टीम ने बोली नहीं लगाई. इसके बाद इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स हेल्स को भी किसी टीम ने खरीदा. जेसन रॉय, आरोन फिंच व हनुमा विहारी अनसोल्ड रहे.
राजस्थान रॉयल्स से रिलीज किए गए स्टीव स्मिथ के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने बोली शुरू की इसके बाद पंजाब और फिर दिल्ली की टीम ने अपनी बोली को बढ़ाई. आखिरी में 2 करोड़ की बेस प्राइस वाले इस खिलाड़ी को दिल्ली कैपिटल्स ने 2.20 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया. 2 करोड़ की बेस प्राइस के साथ नीलामी में उतरे ऑस्ट्रेलिया के इस धुरंधर ऑलराउंडर को लेकर कोलकाता की टीम ने बोली शुरू किया इसके बाद राजस्थान की टीम आगे बढ़ी. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने भी मैक्सवेल में रूचि दिखाई और बोली को 4.40 करोड़ तक पहुंचाया. आखिर में बैंगलोर की टीम ने 14.25 करोड़ में बोली जीतकर मैक्सवेल को अपनी टीम में शामिल किया.