जमशेदपुर : दक्षिण-पूर्व रेलवे ने बहुत ही अहम सूचना जारी की है. रेलवे के मुताबिक कल यानी 10 जुलाई की रात देश के कई राज्यों में ई-टिकट की सुविधा को बंद रहेगी. आनलाइन बुकिंग 10 जुलाई की रात 11.45 बजे से रात के 2.45 बजे तक प्राभावित रहेगी. ई-टिकट की सुविधा दक्षिण-पूर्वी रेलवे समेत पूर्वी मध्य रेलव, पूर्वी तटीय रेलवे, दक्षिण पूर्वी मध्य रेलवे और नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे जैसे जोन में ऑनलाइन टिकट की सुविधा या जानकारी नहीं मिल पाएगी. इसका कारण पीआरएस सेंटर कोलकाता के शटडाउन होना बताया जा रहा है. यही नहीं झारखंड के साथ-साथ बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, त्रिपुरा, तेलंगाना, छतीसगढ़, असम समेत उत्तर पूर्व भारत के सभी राज्यों में सेवाएं बंद रहेगी.
[metaslider id=15963 cssclass=””]