जमशेदपुर : टाटा स्टील की अनुषंगी कंपनी तार कंपनी और जेम्को का बोनस समझौता बुधवार की दोपहर में हो गया. कर्मचारियों को इस साल 19.70 फीसदी बोनस देने पर सहमति बन गयी है. बोनस के रुप में कर्मचारियों के बीच 2.49 करोड़ रुपये बांटे जायेंगे जबकि पिछली बार 2.37 करोड़ रुपये का बोनस हुआ था. हालांकि, तार कंपनी और जेम्को को इस साल 4 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है क्योंकि पिछली बार कंपनी को 18 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था और इस बार लाभ घटकर 14 करोड़ हो चुका है. बोनस की राशि कर्मचारियों के बैंक एकाउंट में शुक्रवार को चली जायेगी. इस बोनस समझौता पर मैनेजमेंट की ओर से कंपनी के एमडी नीरजकांत और यूनियन के अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय ने किया.समझौता के तहत न्यूनतम 23300 रुपये तय किया गया है जबकि अधिकतम 68800 रुपये है.