खबरJac inter science results : इंटर साइंस की परीक्षा में कोल्हान के...
spot_img

Jac inter science results : इंटर साइंस की परीक्षा में कोल्हान के 4897 परीक्षार्थी उत्तीर्ण, पूर्वी सिंहभूम के 1520 छात्र व 1014 छात्राएं प्रथम श्रेणी से पास

राशिफल

जमशेदपुर: मंगलवार को जैक के इंटर साइंस के परीक्षाफल में कोल्हान स्तर पर कुल 6865 विद्यार्थियों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से कुल 6464 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए, इनमें से कुल 3255 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं जबकि 651 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं. इस प्रकार पूरे कोल्हान प्रमंडल में कुल 4897 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए हैं.(नीचे भी पढ़े)


पूर्वी सिंहभूम जिले से इस वर्ष कुल 3808 परीक्षार्थियों ने इंटरमीडिएट साइंस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें 2228 लड़के एवं 1580 लड़कियां शामिल थीं. इनमें से 2200 छात्र एवं 1557 छात्राएं मिलाकर कुल 3757 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. इंटर साइंस के मंगलवार को प्रकाशित हुए परीक्षा परिणाम में जिले के कुल 1520 छात्र एवं 1014 छात्राओं को मिलाकर कुल 2534 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में एवं 281 छात्र एवं 138 छात्राओं को मिलाकर कुल 419 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं, जिन्हें मिलाकर पूर्वी सिंहभूम जिले में 1801 छात्र एवं 1152 छात्राओं को मिलाकर कुल 2953 परीक्षार्थी सफल हुए हैं. जबकि 396 छात्र एवं 405 छात्राओं को मिलाकर कुल 801 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण घोषित हुए हैं. परीक्षा में 28 छात्र एवं 23 छात्राएं परीक्षा में अनुपस्थित रहे.(नीचे भी पढ़े)


इसी तरह पश्चिमी सिंहभूम जिले में 773 छात्र एवं 643 छात्राओं ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 763 छात्रएवं 637 छात्राएं मिलाकर कुल 1400 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. इनमें 412 छात्र एवं 428 छात्राएं मिलाकर कुल 840 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में एवं 92 छात्र एवं 52 छात्राओं को मिलाकर कुल 144 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी में पास हुए हैं. इस प्रकार जिले में कुल 504 छात्र एवं 480 छात्राओं को मिलाकर जिले में कुल 984 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए हैं. इसके अतिरिक्त जिले में कुल 255 छात्र एवं 153 छात्राएं मिलाकर कुल 408 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे.(नीचे भी पढ़े)


सरायकेला खरसावां जिले में 949 छात्र एवं 392 छात्राओं को मिलाकर कुल 1341 परीक्षार्थियों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 927 छात्र एवं 380 छात्राओं को मिलाकर कुल 1307 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. इनमें से 622 छात्र एवं 259 छात्राओं को मिलाकर कुल 881 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में, जबकि78 छात्र एवं 10 छात्राएं मिलाकर कुल 88 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी में पास हुए हैं. इस प्रकार जिले में 700 छात्र एवं 269 छात्राओं को मिलाकर कुल 969 परीक्ष्रार्थी उत्तीर्ण रहे, जबकि 226 छात्र एवं 111 छात्राएं मिलाकर कुल 337 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण रहे. जिले के 22 छात्र एवं 12 छात्राएं मिलाकर कुल 34 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading