खबरjac-result-protest- जैक छात्रों का आन्दोलन जारी, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने किया...
spot_img

jac-result-protest- जैक छात्रों का आन्दोलन जारी, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने किया धरना प्रदर्शन

राशिफल

जमशेदपुरः झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की ओर से जारी मैट्रिक और इंटर के परिणाम के विरोध में राज्य भर के छात्र आंदोलित हैं. बीते एक पखवाड़े से हर स्तर पर राज्य के लगभग सभी छात्र संगठन जैक के विरोध में आंदोलित हैं. बावजूद इसके न तो जैक की ओर से अब तक छात्रों की मांगों पर विचार किया गया है न राज्य सरकार द्वारा छात्रों के लिए कोई स्पष्ट दिशा निर्देश जारी किया गया है. इधर एक बार फिर से शुक्रवार को जमशेदपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने जिला शिक्षा अधीक्षक के कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर जैक द्वारा घोषित किए गए परिणाम पर आपत्ति जताई गई. वही आंदोलित छात्रों ने इसके पीछे जिला शिक्षा विभाग को भी जिम्मेदार ठहराया है. साथ छात्रों ने चेतावनी दिया है, कि अगर जैक काउंसिल और शिक्षा विभाग उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं लेती है, तो वह आत्महत्या को मजबूर हो जाएंगे. गौरतलब है, कि इस बार इंटर के परिणाम में औसत मार्किंग किए गए हैं. जिससे राज्य के लगभग 35000 छात्र-छात्राएं फेल हो गए हैं. छात्रों का आरोप है, कि औसत मार्किंग के पीछे कोई बड़ा साजिश किया गया है. क्योंकि 11वीं तक उनके मार्क्स अच्छे थे, फिर अचानक 12वीं में बगैर परीक्षा लिए किस आधार पर उन्हें फेल कर दिया गया. बहरहाल जैक बोर्ड के खिलाफ आंदोलन जारी है.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!