jamshedapur-sikh-samaj-साकची में शबील लगा सीजीपीसी ने पहुंचाई राहगीरों को ठंडक,श्री गुरु अर्जुन देव और 1984 के सिख शहीदों को दी श्रद्धांजलि, सभी गुरुद्वारा पदाधिकारियों ने किया सहयोग

राशिफल


जमशेदपुर: कोल्हान के सिखों की शीर्ष धार्मिक जनरल बार्डी सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के तत्वाधान में सोमवार को साकची जेएनएसी के सामने शबील का आयोजन किया गया. इस दौरान सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक भीषण गर्मी में राहगीरों के बीच सिख परम्परा का निर्वाह करते हुए मीठे ठंडे शरबत, चना प्रसाद (घूंघनणया) व कड़ाह के प्रसाद का वितरण किया गया.इस आयोजन से सैकड़ों राहगीरों ने ठंडक महसूस की.यह आयोजन शहीदों के सरताज पंचम पतशाह श्री गुरु अर्जुन देव जी के 416वें शहीदी दिहाड़े व 1984 के सिख शहीदों को समर्पित था. आयोजन के क्रम में लगातार धुर की बाणी के कीर्तन का प्रवाह जारी रहा, जिससे इलाका भक्तिमय हो गया.(नीचे भी पढ़े)

सुबह 11 बजे धर्म प्रचार कमेटी अकाली दल के जत्थेदार ज्ञानी जरनैल सिंह ने गुरु चरणों में अरदास कर की. प्रधान मुखे ने कहा की शबील कार्यक्रम में सभी गुरुद्वारा कमेटीयों का सहयोग रहा.उन्होंने उनका धन्यवाद भी किया.कार्यक्रम में सीजीपीसी के चेयरमेन तरसेम सिंह सेमे, जागीर सिंह, वरीय उपाध्यक्ष महेन्द्र सिंह बोझा, तारा सिंह गिल, दलजीत सिंह दल्ली, महासचिव जसवीर सिंह पदरी, सुखविंदर सिंह, मंजीत सिंह सिद्धू, अमरजीत सिंह अम्बे, दलजीत सिंह बिल्ला, हरजीत सिंह, जगजीत सिंह, प्रकाश सिंह, अमरजीत सिंह गांधी, लखविंदर सिंह, टीटू, कश्मीर सिंह शीरा, सर्दुल सिंह, अकाली दल के सुखदेव सिंह, रविंदर सिंह, मिंटा, सेंट्रल नौजवान सभा के सतबीर सिंह गोल्डु, सन्नी सिंह, गुरताज सिंह आदि उपस्थित थे.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!