jamsehdpur-rahul-agarwal-suicide-case-राउरकेला के कारोबारी राहुल अग्रवाल की आत्महत्या में नया मोड़, राहुल अग्रवाल के परिजनों के मिला धमकी भरा पत्र, राउरकेला में एफआइआर दर्ज, राहुल के परिजन और मारवाड़ी युवा मंच राहुल को इंसाफ दिलाने जमशेदपुर की सड़कों पर उतरा, देखिये-video

राशिफल

राहुल अग्रवाल के परिजन.

जमशेदपुर : जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित एक होटल के छत से कूदकर राउरकेला के कारोबारी राहुल अग्रवाल ने आत्महत्या कर ली थी. आत्महत्या से पूर्व राहुल ने एक वीडियो मैसेज जारी किया था. इसके अलावा उसके कमरे से सुसाइडल नोट भी बरामद किए गए थे. जिसमें राहुल ने अपनी आत्महत्या के लिए अपने ससुर कारोबारी प्रदीप चूड़ीवाला को जिम्मेदार ठहराया था. इस बीच इस कांड में नया मोड़ आ गया है. इस बीच पूरे कांड में नया मोड़ तब आ गया जब राहुल अग्रवाल के परिजनों को धमकी भरा पत्र मिला. इसको लेकर राउरकेला के रगुनाथपल्ली थाना में इसको लेकर राहुल अग्रवाल के भाई अंकित अग्रवाल ने एफआइआर दायर कर दिया है. (नीचे देखे पूरी खबर)

धमकी भरा पत्र.

किसी ने यह पर्चा भेजा है, जिसमें यह धमकाया गया है कि अगर केस वापस नहीं लिया गया तो उनकी जान ले ली जायेगी. इसको लेकर धारा 306, 384, 190 बी और 34 के तहत एफआइआर दायर किया गया है. इसमें अज्ञात को आरोपी बनाया गया है. वही राहुल को इंसाफ दिलाने मारवाड़ी युवा मंच सामने आया है. जहां सोमवार को जस्टिस फॉर राहुल कैंपेनिंग अभियान के तहत बिष्टुपुर स्थित गोलचक्कर से पोस्टल पार्क तक एक कैंडल मार्च निकाला गया. (नीचे देखे पूरी खबर)

परिजन विरोध दर्ज कराते हुए.

इसमें राहुल की बहन एवं अन्य परिजन भी शामिल हुए. सभी ने जमशेदपुर पुलिस से राहुल के आत्महत्या के लिए प्रदीप चूड़ीवाला को जिम्मेदार ठहराया और उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की. राहुल अग्रवाल की बहन ने बताया कि उसके भाई को उसके ससुराल वाले मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे, जिसमें उसकी भाभी भी शामिल थी. राहुल की बहन ने अपने भाई के हत्यारों को फांसी दिए जाने की मांग की.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!