खबरJamshedpur : एसएसपी से मिला तरुण मित्र मंडली का प्रतिनिधिमंडल, स्कूली वाहनों...
spot_img

Jamshedpur : एसएसपी से मिला तरुण मित्र मंडली का प्रतिनिधिमंडल, स्कूली वाहनों में आवागमन करनेवाले बच्चों की सुरक्षा व रैश ड्राइविंग पर अंकुश लगाने को लेकर की चर्चा

राशिफल

Jamshedpur : तरुण मित्र मंडली का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अनूप बिरथरे से मिला. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने एसएसपी श्री बिरथरे को एक सुझाव पत्र सौंप कर स्कूली वैन में आवागमन करनेवाले बच्चों की सुरक्षा को लेकर विस्तृत चर्चा की. प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे संगठन के संरक्षक कैप्टटन तरुण ने कहा कि स्थानीय प्रशासन के अनगिनत दिशा-निर्देश के बाद भी स्कूली बच्चों को ऑटोरिक्शा से स्कूल आने-जाने के क्रम में दुर्घटना का शिकार होना पड़ता है. बच्चों को अब तक इस दुर्भाग्य से निजात नहीं मिला है. इस पूरे प्रकरण में स्कूल प्रशासन की संवेदनहीनता और अधिक दुर्भाग्यपूर्ण है. आए दिन ऑटोरिक्शा चालकों के मनमाने ढंग से परिचालन और उससे होने वाली दुर्घटना अभिभावकों के मन मे काफी रोष पैदा कर रही है. आये दिन स्कूली बच्चों के साथ होनेवाली दुर्घटना पर अंकुश लगाने के लिए सामाजिक संगठन के रूप में कार्यरत तरुण मित्र मंडली अभिभावकों की वेदना और छात्र-छात्राओं के सुरक्षा के मद्देनजर एक ड्राइव चलाना चाहती है. अत: यथाशीघ्र एक पुलिस कंट्रोल रूम का नंबर निर्गत किया जाये, जो सुनिश्चित करे कि किसी भी वक्त ‘रैश ड्राइविंग’ की शिकायत आने के स्थिति में त्वरित करवाई की जा सके. इसके लिए संगठन खुद के खर्च से स्टीकर बनायेगा, जिसमे रैश ड्राइविंग की स्थिति में संबंधित नंबर पर सूचित करने का आग्रह होगा. साथ ही कैप्टन तरुण ने एसएसपी से सभी ऑटो चालकों के लिए इस स्टीकर को ऑटोरिक्शा के पिछले हिस्से में लगाना अनिवार्य करवाने की मांग की. कैप्टन तरुण ने बताया कि एसएसपी श्री बिरथरे ने इसे बहुत ही गंभीरता से लेते हुए एक सकारात्मक सुझाव बताया है. साथ ही जल्द ही ट्रॉफिक डीएसपी को इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश देने का भी आश्वासन दिया है. प्रतिनिधिमंडल में संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष आफताब खान, महमूद समेत अन्य शामिल थे.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading