जमशेदपुर: कोविड- 19 टीकाकरण को लेकर जिला प्रशासन ने कीनन स्टेडियम में वैक्सीनेसन सेंटर का उद्घाटन किया. जिला प्रशासन ने आम जनता को हो रही परेशानियों को ध्यान में रखते हुए इस तरह वैक्सीनेशन सेंटर को खोला गया. इस सेंटर पर बिना रजिस्ट्रेशन वाले लोगों को भी टीका दिया जाएगा. इस सेंटर में 3000 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गयी है ताकि जिन लोगों को टीका लेना है उन्हें अब लाइन में नहीं लगना पड़ेगा. यहां पर बैठकर अपनी अपनी बारी का इंतजार करेंगे.
अभी जमशेदपुर झारखंड राज्य में टीकाकरण में नंबर वन है. जमशेदपुर प्रशासन ने आम लोगों की हितों का ख्याल रखते हुए इस तरह की नयी तरकीब निकाली है. शहरी इलाकों में भी बहुत ही लोगों के पास मोबाइल नहीं है और है भी तो सामान्य, जिस पर रजिस्ट्रेशन नहीं हो सकता है.जिला प्रशासन ने कीनन स्टेडियम में वैक्सीनेशन सेंटर खोल आम लोगों के हित में बहुत ही नेक काम किया है. इससे गरीब- गुरबों को आसानी से टीका मिल सकेगा. इस सेंटर में बिना रजिस्टेशन के भी कोरोना का टीका ले सकते है.साथ में उनको सर्टिफिकेट भी मिलेगा.