jamshedpur-मानगो में मेडिकल कॉलेज के छात्रों की पिटाई से घायल चालक की आंखों की रोशनी गई, बियर की बोतल से किया था हमला, परिवार पर आई आफत

राशिफल

जमशेदपुर: जमशेदपुर के मानगो हिल व्यू कॉलोनी के रहने वाले रौशन रजक की आंखों की रोशनी चले गई है. परिजनों ने भाजपा नेता विकास सिंह को बुलाकर आपबीती सुनाई. परिजनों ने बताया की गत 9 मई को प्रातः 5 बजे रौशन रजक प्रत्येक दिन की तरह मॉर्निंग वॉक गए थे. एमजीएम कॉलेज के मुख्य द्वार के सामने काले रंग की हुंडई वरना गाड़ी में सवार चार लड़के प्रातः 5:00 गोकुल नगर के व्यक्ति की पिटाई कर रहे थे. रोशन ने मौके में पहुंचकर चारों लड़के को मारपीट ना करने की बात कही. चारों लड़के नशे में धुत थे. चारों लड़के रोशन के ऊपर टूट पड़े और बीयर की बोतल से जमकर पिटाई कर दी. बियर के बोतल से रोशन के आंख पर जोर से वार किया गया, जिससे रोशन रजक की दोनों आंख की रोशनी चली गई.(नीचे भी पढ़े)

आंख की रोशनी बचाने के लिए रोशन के परिजन अपनी सारी संपत्ति बेचने को विवश हो गए हैं. रौशन के परिजन बेहतर इलाज के लिए कोलकाता शंकर नेत्रालय लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने कहा कि रौशन की आंख की रोशनी नहीं आ सकती. रौशन का एक छोटा बच्चा है और पूरा परिवार का भरण-पोषण ड्राइवरी करके किया करता था. रौशन पूरी तरह बेरोजगार हो गया. साथ ही इलाज के लिए पैसे नहीं है. चारों लड़के मेडिकल कॉलेज के छात्र हैं, जो अभी अपनी गाड़ी कहीं हटा दिए हैं. रौशन के आवास पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने थानेदार से बात की और गिरफ्तारी की मांग की. विकास सिंह ने बताया गिरफ्तारी नहीं हुई तो परिजनों के साथ एसएसपी से मिलेंगे और रौशनी छिनने वाले अपराधियों को सजा दिलाने के लिए सड़क पर अपने साथियों के साथ उतरेंगे.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!