

जमशेदपुर : अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के 13वां राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन 19 मार्च से किया गया है. तीन दिन चलने वाले इस अधिवेशन का आयोजन ओड़िशा के जगन्नाथ पुरी धाम में किया जा रहा है. यह जानकारी अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय संयोजक, संगठन विस्तार, विजय आनंद मूनका ने दी, उन्होंने बताया है कि मंच के राष्ट्रीय अधिवेशन के दौरान राष्ट्रीय कार्यकारिणी, राष्ट्रीय कार्यसमिति बैठक एवं राष्ट्रीय निर्वाचन सहित अधिवेशन संपन्न होगा. इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं जोन अनुसार उपाध्यक्षों के निर्वाचन भी संपन्न होंगे, जिसमें निर्वाचन कार्यक्रम में विधिवत राष्ट्रीय प्रतिनिधि, प्रांत एवं शाखाओं के प्रतिनिधि मतदाता अपना मतदान करेंगे. उन्होने बताया कि अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के संविधान के अनुरूप एक निर्धारित अवधि में राष्ट्रीय निर्वाचन अधिवेशन के साथ संपन्न होते हैं, अधिवेशन को लेकर सहभागिता करने वाले सभी मंच सदस्यों को ऑनलाईन पंजीयन प्रक्रिया भी प्रांरभ कर दी गई है. विजय आनंद मूनका ने सभी मंच के साथियों से इस तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में सहभागिता कर सफल बनाने का आग्रह किया है.
