जमशेदपुर : मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि 17 सितंबर तक बारिश होगी. इधर नदी में बढ़ते जलस्तर की आशंका को देखते हुए बुधवार को अंचलाधिकारी अमित कुमार श्रीवास्तव ने निचले इलाकों का निरीक्षण किया, अंचलाधिकारी दल बल के साथ बागबेड़ा बड़ोदा घाट नदी तट पहुंचे और नदी के जलस्तर का मुआयना किया. उनके साथ पंचायत प्रतिनिधियों भी मौजूद थे. इस समस्या से निपटने के लिए आपदा के समय बाढ़ ग्रसित क्षेत्र के लोगों को सुरक्षित स्थानों में ले जाने की रणनीति तैयार की. अंचलाधिकारी ने नदी तट का निरीक्षण किया और संबंधित कर्मचारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए.